IAF Pilot Abhinandan Varthaman ने Pakistan से India लौटते वक्त कहा, अब अच्छा लग रहा है | वनइंडिया

2019-03-02 3,096

Wing Commander Abhinandan Varthaman handed over to India and there was happiness and cheer across the country after his release from Pakistan. After entering the Indian Border, Abhinandan expressed his feeling and said he is now feeling good. IAF Pilot Abhinandan's MiG 21 was shot during the aerial combat between India and Pakistan.


विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की वतन वापसी से पूरा देश खुशी से झूम रहा है तो वहीं वाघा बॉर्डर पर भारत की सीमा में घुसते हुए अभिनंदन के चेहरे पर मुस्कान थी और सीमा पार करते ही उन्होंने कहा कि अब अच्छा लग रहा है । बता दें कि अभिनंदन पिछले 3 दिनों से पाकिस्तान के कब्जे में थे लेकिन अब वो भारत लौट आए है ।

#Abhinandanvarthaman #India #Pakistan